तीसरी, छठवीं और नवमीं कक्षाओं में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन, ग्रामीण छात्रों और बालिकाओं ने दिखाया उत्कृष्ट परिणाम
रायपुर, 13 जुलाई 2025।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2025 में रायगढ़ जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए “उदित” श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। यह सर्वेक्षण दिसंबर 2024 में आयोजित किया गया था, जिसमें रायगढ़ के 91 स्कूलों के 325 शिक्षक और 2,728 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
तीनों कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन
रायगढ़ जिले के छात्रों ने कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमीं में सभी विषयों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया।
- कक्षा तीसरी में भाषा में औसत 70% (राष्ट्रीय औसत 64%, राज्य औसत 59%) और गणित में 68% (राष्ट्रीय औसत 60%, राज्य औसत 57%)
- कक्षा छठवीं में भाषा 64%, गणित 56% और आस-पास की दुनिया विषय में 59%
- कक्षा नवमीं में भाषा 60%, गणित 39%, विज्ञान 43% और सामाजिक विज्ञान 43% अंक अर्जित किए गए।

‘उदित’ श्रेणी में स्थान
परख सर्वेक्षण में चार स्तरीय मूल्यांकन प्रणाली अपनाई जाती है, जिनमें ‘उदित’ श्रेणी केवल उन जिलों को दी जाती है, जिन्होंने सभी तीनों कक्षाओं में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया हो। रायगढ़ के साथ इस सूची में तीसरी कक्षा के लिए बालोद, बलरामपुर, बीजापुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और सरगुजा, छठवीं के लिए बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर और सरगुजा तथा नवमीं के लिए बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, धमतरी और दुर्ग भी शामिल किए गए हैं।
ग्रामीण छात्रों और बालिकाओं का प्रदर्शन सराहनीय
सर्वेक्षण में यह भी सामने आया है कि रायगढ़ जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का प्रदर्शन शहरी छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। साथ ही बालिकाओं ने भी तीनों कक्षाओं में बालकों से अधिक अंक प्राप्त कर सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का संकेत दिया है।
प्रशासनिक सहयोग से मिली सफलता
इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में संचालित शैक्षणिक प्रयासों को जाता है, जिनकी निगरानी में जिले में प्रभावी तैयारी और मूल्यांकन हुआ।