समाचार:
मुंगेली। पुलिस ने सरस्वती स्कूल हॉस्टल पेण्डाराकापा में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी शिव यादव और एक अपचारी बालक को पकड़ा है। इनके पास से चोरी किए गए सामान में दो गंजा, दो पंखे और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में

‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत की गई। आरोपियों ने हॉस्टल का ताला तोड़कर बर्तन, गैस चूल्हा, ढोलक, हारमोनियम सहित लगभग 25 हजार रुपये का सामान चोरी किया था। आरोपी शिव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।