मुंगेली, 20 अगस्त 2025।
मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने शातिर बाइक चोर संतोष कुमार साहू (31 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्ली) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी कुल 80,000 रुपए कीमती जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की गई वाहन नवागढ़ और सिल्ली से बरामद कराई।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। इसके खिलाफ पहले से ही थाना नवागढ़ (जिला बेमेतरा) और थाना सिरगिट्टी (जिला बिलासपुर) में चोरी व मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी को 19 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक पारख राम साहू, उपनिरीक्षक सुशील कुमार बछोर सहित पुलिस टीम व साइबर सेल मुंगेली की अहम भूमिका रही।