मुंगेली, 22 अगस्त 2025// मुंगेली पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक ट्रक और 19 नग मवेशी, कुल कीमत ₹15,95,000 जब्त किए गए हैं।

पुलिस को 19 अगस्त को सूचना मिली थी कि मोतिमपुर की ओर से ट्रक (क्रमांक CG-04 NU-1900) में मवेशियों को बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। ग्राम सेमरचुवा के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि ट्रक में 9 नग भैंस और 10 नग भैंसा लदे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
1. संजय टंडन (तरकीडीह, थाना जरहागांव),
2. राजेश टंडन उर्फ पिंटू (लिम्ही, थाना तखतपुर),
3. बलम उर्फ परमेश्वर (महुवाभाठा, थाना जरहागांव),
4. दशरूराम उर्फ बुचई (महुवाभाठा, थाना जरहागांव)।
थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।