मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना जरहागांव क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर और चरस के साथ एक आरोपी और एक अपचारी बालक को पकड़ा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग बिलासपुर से मुंगेली की ओर ब्राउन शुगर और चरस लेकर आ रहे हैं। इस पर साइबर सेल और जरहागांव थाना की संयुक्त टीम ने ग्राम छतौना के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ा। तलाशी में आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक (24 वर्ष, निवासी रामगोपाल वार्ड, मुंगेली) और एक अपचारी बालक से ब्राउन शुगर 4.03 ग्राम (कीमत 8 हजार रुपये), चरस 20.18 ग्राम (कीमत 40 हजार रुपये), दो मोबाइल (कीमत 1.10 लाख रुपये) और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत 50 हजार रुपये) बरामद की गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 2.80 लाख रुपये है।
पुलिस ने आरोपी दिवी पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया। दोनों के खिलाफ थाना जरहागांव में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
एसपी भोजराम पटेल ने अपील की है कि नागरिक अवैध नशे या मादक पदार्थ की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

