पुलिस ने आदतन चोर नीरज सिंह को किया गिरफ्तार

बलरामपुर, 17 अक्टूबर 2025// थाना राजपुर पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए आदतन चोर नीरज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं।

मामले की जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को प्रार्थिया बेचनी बाई पति बनारसी (उम्र 60 वर्ष, निवासी खाड़पारा, राजपुर) ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अक्टूबर की भोर लगभग 4 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि एक युवक उनके घर के अंदर से छत की ओर भाग रहा है। शोर मचाने पर गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया।



पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नीरज सिंह पिता राजकुमार सिंह (उम्र 22 वर्ष, निवासी परसागुड़ी रखनामखोतां वाला, राजपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज) ने खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर घर में घुसकर आलमारी से ₹4500 नकद, एक गोल्डन कलर का लाकेट मंगलसूत्र और एक जोड़ी झुमका (कुल मूल्य ₹5500) चोरी किए थे।

पूछताछ में आरोपी ने राजपुर के खुटनपारा क्षेत्र में राजेन्द्र सोनी के किराना दुकान से ताला तोड़कर कुरकुरे, बिस्कुट आदि सामान चोरी करने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹500 नकद व चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

थाना राजपुर पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 232/2025 धारा 331(4), 305(7) बीएनएम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दो प्रकरण — अपराध क्रमांक 31/2021 (धारा 457, 380 भादवि) और अपराध क्रमांक 162/2023 (धारा 457, 380 भादवि) — दर्ज हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *