पुलिस का “पहल” अभियान, 8010 छात्र हुए जागरूक


मुंगेली, 2 अगस्त 2025 – पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला मुंगेली पुलिस द्वारा “पहल” नामक जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों को अपराध, नशा, साइबर खतरे एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से बचाते हुए एक सुरक्षित और जागरूक भविष्य के लिए तैयार करना है।

अभियान के अंतर्गत जिले के 24 विद्यालयों में आयोजित कार्यशालाओं से लगभग 8010 विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। कार्यशालाओं में सच्ची घटनाओं और दुर्घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को सुरक्षा, अनुशासन और आत्म-रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रमों में पुलिसकर्मी शोभा यादव, शत्रुहन खुंटे, बबीता श्रीवास तथा बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान GSO महासमुंद) द्वारा विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

जागरूकता सत्र में निम्न प्रमुख विषयों पर फोकस किया गया:
🔹 साइबर अपराध और उससे बचाव की सावधानियां
🔹 यातायात नियमों का पालन और सड़क सुरक्षा
🔹 नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे से दूर रहने की प्रेरणा
🔹 पॉक्सो एक्ट और महिला-बाल अपराध से सुरक्षा के उपाय

पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को अनुशासन, शिक्षा, सुविचार, अच्छे संस्कार और आत्मरक्षा के तकनीक अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। यह अभियान बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें एक सजग नागरिक बनाने की दिशा में प्रयास है।

कार्यक्रम की सफलता में संबंधित स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकगण और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
मुंगेली पुलिस, पहल अभियान, छात्र जागरूकता, साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, पॉक्सो एक्ट, पुलिस जागरूकता कार्यक्रम, मुंगेली समाचार, स्कूल कार्यक्रम, अपराध से बचाव

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *