बलरामपुर-रामानुजगंज | 22 जुलाई 2025
जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर बलरामपुर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्राटा भरने वाले तीन बाइकों के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए और कुल ₹15,000 का शमन शुल्क वसूला।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में की गई। लगातार चलाए जा रहे जागरूकता एवं निगरानी अभियान के तहत 21 जुलाई को बलरामपुर यातायात पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग बाइकों को पकड़ा गया जिनमें तेज आवाज वाले अमानक साइलेंसर लगे हुए थे।

जिन वाहनों पर कार्रवाई हुई:
1. CG15 DX 1357 – चालक: पवन राज, उम्र 19 वर्ष, निवासी चांदो
2. CG15 CF 1537 – चालक: करण दास, उम्र 19 वर्ष, निवासी पस्ता
3. CG15 EA 8016 – चालक: दिनेश यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी महकेपी
इन तीनों मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(A)(4) के तहत प्रत्येक वाहन पर ₹5000 का चालान किया गया। मौके पर ही वाहन चालकों को समझाइश देते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए गए और कंपनी द्वारा निर्धारित मानक साइलेंसर लगवाए गए।
जनजागरूकता पर विशेष जोर
बलरामपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। जिलेभर में पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और युवाओं को सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया जा सके।