पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या की नियत से हमला करने वाले फरार


मुंगेली। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सरगांव पुलिस ने हत्या की नीयत से धारदार हथियार से वार करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के ग्राम टिकैत पेण्ड्री में हुई, जहां आरोपी ने परिवार सहित मिलकर प्रार्थी के परिवार पर हमला किया था। 



थाना सरगांव में प्रार्थी जितेन्द्र गायकवाड पिता स्व. महेत्तर गायकवाड निवासी मोहदी द्वारा 19 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम टिकैत पेण्ड्री के कन्हैया बघेल और उसके परिजन एक राय होकर हॉकी स्टीक, रॉड एवं डंडे से लैस होकर उसके घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी, उसके भाई, बेटे, मां और पत्नी के साथ मारपीट की। साथ ही उनके दुकान और स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया। 

इस रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 92/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 324(2), 191(2), 191(3), 117(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली ने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सात आरोपियों — कन्हैया बघेल, किशन बघेल, महेन्द्र, जीवन बघेल, रामबिलास बघेल, विजय कुमार बघेल और अजय कुमार (सभी निवासी टिकैत पेण्ड्री) — को 10 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। 

मुख्य फरार आरोपी सरजू उर्फ शेरा लहरे पिता बुलबुल लहरे (28 वर्ष) निवासी वार्ड 8 बिल्हा, जिला बिलासपुर, घटना के बाद से फरार था। मुखबिर की सूचना पर 5 नवम्बर 2025 को पुलिस ने उसे बिल्हा (जिला बिलासपुर) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष शर्मा (थाना प्रभारी सरगांव), सउनि अजय चौरसिया, प्रआर सतीश डहरिया, आर रिपीन बनर्जी, भेलेश्वर जायसवाल, रामू निषाद एवं भंवर सिंह की भूमिका सराहनीय रही। 

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *