पुलिस अधीक्षक ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, जारी किए सुरक्षा दिशा-निर्देश

मुंगेली, 19 अक्टूबर 2025।
दीपावली के अवसर पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के समस्त नागरिकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है, जिसे सभी लोग शांति, अनुशासन और सतर्कता के साथ मनाएं।



भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश

पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सावधानी बरतें—

1. आभूषण, कीमती जेवरात और नकदी की सुरक्षा का ध्यान रखें।


2. बंद वाहनों में ज्वलनशील या विस्फोटक वस्तुएं न रखें।


3. बैंक या एटीएम से रकम निकालते समय संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहें।


4. यातायात नियमों का पालन करें और शराब सेवन कर वाहन न चलाएं।


5. दुकानदार सड़कों या फुटपाथों पर सामान न लगाएं, ताकि मार्ग सुचारू रहे।


6. मोहल्लों में सामूहिक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल करें।



पटाखों से संबंधित सुरक्षा सुझाव

1. फटाखों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और बच्चों को खतरनाक पटाखों से दूर रखें।


2. पास में पानी या रेत की बाल्टी रखें ताकि आकस्मिक आग पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।


3. केवल खुले स्थानों पर ही फटाखे जलाएं; भवनों, वाहनों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ऐसा न करें।


4. खराब या जले हुए फटाखों को दोबारा जलाने का प्रयास न करें।


5. पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन क्रैकर्स का ही उपयोग करें।


6. निर्धारित समयसीमा में ही फटाखे जलाएं।



मुख्य बिंदु

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली आनंद, शांति और जिम्मेदारी के साथ मनाई जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, तोड़फोड़ या उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाना या कंट्रोल रूम में दें।

आपातकालीन संपर्क नंबर:
पुलिस कंट्रोल रूम – 100, 112 | अग्निशमन सेवा – 101 | एम्बुलेंस – 102, 108

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *