बलरामपुर-रामानुजगंज ( संतोष कश्यप ब्यूरो)थाना बसंतपुर क्षेत्र की पुलिस ने एक युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला 12 जून 2025 की रात 2 बजे का है, जब पीड़िता घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने 14 जून को थाने में गुम इंसान दर्ज कराया। बाद में 15 जुलाई को युवती को थाना लाकर महिला पुलिस अधिकारी व परामर्श केंद्र में बयान लिया गया। युवती ने बताया कि आरोपी सुरेश (पिता नीरंजन जाति पनिकला, उम्र 21 वर्ष, निवासी पंचायत सनोवाल, थाना सनावल) ने झांसा देकर उसे महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमसागर सिदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई।पुलिस ने आरोपी सुरेश को 28 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
