फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने सोने की चोरी का आरोपी पकड़ा

मुंगेली जिले की फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने सोने के लॉकेट और नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी से 8 नग सोने के लॉकेट कीमती लगभग 50,000 रुपये बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर में संपत्ति संबंधी अपराधों और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए थाना व चौकी प्रभारियों को सतर्क किया गया था। इसी क्रम में थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्रांतर्गत घटित एक चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई।



प्रकरण का विवरण:
18 मई 2025 को प्रार्थी फुलचंद गेंदले (26 वर्ष) निवासी छुईहा, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 मई की रात वह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सोया था। सुबह जब वह उठा तो देखा कि आलमारी का लॉकर खुला हुआ है और उसमें रखे कीमती सामान गायब हैं।

जांच करने पर पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आलमारी से 8 नग सोने के लॉकेट (11 मासा), सोने के टॉप 2 सेट (2 मासा), एक टेक्नो पावर 2 एयर मोबाइल फोन और नकद 10,000 रुपये, कुल मिलाकर लगभग 63,000 रुपये की चोरी की गई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच और गिरफ्तारी:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर 23 अक्टूबर 2025 को संदेही गंगाराम दिवाकर पिता शिवप्रसाद (24 वर्ष) निवासी छुईहा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने पड़ोसी फुलचंद गेंदले के घर में घुसकर आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।

गंगाराम ने बताया कि उसने चोरी की गई 8 नग सोने की लॉकेट को अपने घर में छिपा रखा था, जबकि नकदी खर्च कर दी और मोबाइल फोन तोड़कर तालाब में फेंक दिया। आरोपी द्वारा स्वयं पेश करने पर पुलिस ने सोने के लॉकेट जप्त किए और उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव, प्रआर दुर्देश ध्रुव, आरक्षक अतुल सिंह और तीजराम यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *