फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर नाबालिग की अश्लील सामग्री वायरल करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस की साइबर कार्रवाई: फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

बलरामपुर/22 जुलाई 2025।
थाना कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी साइबर अपराध की घटना का खुलासा करते हुए झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा डाल्टनगंज, झारखंड से गिरफ्तार कर जिला बलरामपुर लाया गया।



गिरफ्तार युवक की पहचान आशुतोष राज पिता शैलेंद्र गुप्ता, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बरेसाड़, थाना बरेसाड़, जिला लातेहार (झारखंड) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 81/2025 अंतर्गत धारा 66(C), 67, 67(A) आईटी एक्ट एवं 74, 75, 76, 79 BNS तथा 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को यह शिकायत दिनांक 17 जून 2025 को मिली थी, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बहन की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो व वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। शिकायत के बाद तत्काल मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान पीड़िता के नाबालिग होने की पुष्टि के बाद मामले में पॉक्सो एक्ट व BNS की धाराएँ जोड़ी गईं। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, एवं एसडीओपी याकूब मेनन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई।

टीम ने आरोपी को डाल्टनगंज (झारखंड) से पकड़ा और आवश्यक पूछताछ के बाद दिनांक 21 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त होने के पश्चात आरोपी को जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भापेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, आरक्षक राधेश्याम यादव एवं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह की विशेष भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *