फर्जी दस्तावेज से चयनित 4 आंगनबाड़ी सहायिकाएं गिरफ्तार

समाचार:
बलरामपुर-रामानुजगंज // थाना शंकरगढ़ पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रार्थी परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुसमी की शिकायत पर की गई।

मामले का खुलासा तब हुआ जब कलेक्टर बलरामपुर के निर्देश पर गठित जांच समिति ने चयन प्रक्रिया की समीक्षा की। जांच में पाया गया कि वर्ष 2024-25 में शंकरगढ़ अनुभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में फर्जी अंकसूची के आधार पर भर्ती की गई थी। आरोपी सहायिकाओं ने आठवीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट तैयार कर उसका उपयोग चयन में किया था।

गिरफ्तार आरोपियों में अरमाना पति शमशेर आलम (29 वर्ष) निवासी जारगीम, रिजवाना पति अमरुद्दीन (33 वर्ष) निवासी महुआडीह, प्रियंका यादव पति आशीष यादव (27 वर्ष) निवासी कोठली और सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह (26 वर्ष) निवासी बेलकोना शामिल हैं। सभी थाना शंकरगढ़ क्षेत्र की निवासी हैं।

पुलिस ने इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 115/2025 धारा 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान चारों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में अन्य पहलुओं पर भी विवेचना जारी है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *