समाचार:
मुंगेली // जिले में कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए गौ सेवा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत फरहदा में पशुपालन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान ग्रामीणों को मवेशियों को घर में बांधकर रखने की समझाइश दी गई। चार दिनों से लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सूचित किया गया था कि अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें। इस पहल के तहत 134 घुमंतू गाय व बैलों में से 70 को चिन्हांकित कर उनके मालिकों को सौंपा गया, जिससे ग्राम को पशु मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया।
पशु मालिकों से अपील की गई कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और फसलों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। अभियान में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।