पहली बार शामिल हुआ कोटवार वर्ग



बलरामपुर, 16 अगस्त 2025/
जिले का 79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार ऐतिहासिक बना, जब कलेक्टर राजेंद्र कटारा की पहल पर पहली बार कोटवार वर्ग को मुख्य समारोह की परेड में शामिल होने का अवसर मिला। लंबे समय से ग्रामीण व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले कोटवारों को इस अवसर ने नई पहचान दी।



मुख्य समारोह में सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग ने अनुशासित कदमताल करते हुए शानदार परेड प्रस्तुति दी। उनकी अनुशासन, मेहनत और समर्पण को देखते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

सुशील बुनकर ने कहा, “पहली बार हमें अपना योगदान दिखाने का अवसर मिला है। यह हमारे लिए गौरव की बात है और भविष्य में भी हम पूरी निष्ठा से योगदान देने को तत्पर रहेंगे।”



कलेक्टर की इस पहल ने संदेश दिया कि समाज का कोई भी वर्ग छोटा नहीं होता, केवल उसे पहचान और अवसर देने की आवश्यकता होती है।

गौरतलब है कि कोटवार वर्ग गांवों में सुरक्षा, प्रशासनिक सहयोग और अन्य दायित्व निभाते आए हैं। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें परेड में शामिल कर सम्मानित करना शासन और प्रशासन की समावेशी सोच का प्रतीक बना

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *