मुंगेली, 14 अक्टूबर 2025। नेशनल हाईवे क्रमांक 130-ए पर चक्काजाम करने वाले सात आरोपियों को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में की गई।

दिनांक 11 सितंबर 2025 को मृतक हेमप्रसाद साहू निवासी शुक्लाभाठा के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मुक्तांजलि वाहन से शव को गांव ले जाते समय अचानक दाबो चौक, जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने हाईवे पर उतारकर करीब दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया था। इस दौरान लगभग 200 लोग एकत्र होकर सड़क पर यातायात बाधित किए हुए थे।
घटना के बाद थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 61/2025 धारा 191(2), 126(2) बीएनएस के तहत 14 नामजद और 150 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुख्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें दिलीप साहू (26), भरत साहू (25), शिवप्रसाद साहू (55), हेमंत साहू (25), बिहारी साहू (48), हुन्नर साहू (33) और डोमेश साहू (19) सभी निवासी शुक्लाभाठा शामिल हैं।
आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही क्रमांक 20/25 धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें कार्यपालिक दंडाधिकारी न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में असामाजिक तत्वों, मादक पदार्थ तस्करों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरिजाशंकर यादव, सहायक उपनिरीक्षक उमेंद गोयल, आरक्षक अतुल सिंह, तीजराम यादव, पारसमणी भास्कर, बुंदेल पटेल एवं थाना फास्टरपुर-सेतगंगा की टीम की अहम भूमिका रही।