नशा मुक्ति अभियान के तहत ब्राउन शुगर बिक्री में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार


मुगेली, 19 जून 2025 – भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत मंगेली पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशपर ,ब्राउन शुगर बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना मूंगेली क्षेत्र में ब्राउन शुगर बिक्री किए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्की उर्फ अवी पाठक एवं दीपक विश्वकर्मा को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस द्वारा पूर्व में भी इन दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध गतिविधियों के मामले दर्ज हैं, जिनमें शराब, मारपीट  शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर , कुल कीमत 1,50,000 रुपए जब्त किए हैं। इस संबंध में धारा 268/25 भा.दं.सं. एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

एसपी भोजराम पटेल के निर्देशानुसार गठित टीम – थाना प्रभारी गिरजा शंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील सिंह बंछोर, सहायक उप निरी ईश्वर सिंह राजपूत,प्र .आर. लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे,मनोज ठाकुर,नरेश यादव,यशवंत  डाहीरे ,रवि जांगड़े, आरक्षक रवि मिंज,, भेषज पांडेकर, राकेश बंजारा, हेम सिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े,विकाश ठाकुर,मनोज टंडन,आदि की टीम ने उक्त सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी नशा या मादक पदार्थ की अवैध बिक्री की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *