नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तारमुंगेली।

जिला मुंगेली के चिल्फी थाना  पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सिर्फ 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में कार्रवाई की गई।दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग नातिन, जो अपनी मौसी के साथ खेत की रखवाली कर रही थी, रोते हुए घर लौटी और बताया कि गांव के सूर्यकांत कोसले ने खेत के मकान में जबरदस्ती प्रवेश किया। आरोपी ने मौसी को 100 रुपए देकर बाहर भेज दिया और फिर नाबालिग के साथ बलात्कार किया।

रिपोर्ट पर थाना चिल्फी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 147/2025 धारा 64(1), 65(1), 338 बीएनएस एवं 04 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की। थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं — एक मुंगेली-बिलासपुर क्षेत्र में और दूसरी चिल्फी इलाके में तैनात की गई।विवेचना के दौरान सायबर सेल और मुखबिरों की मदद से आरोपी सूर्यकांत कोसले उर्फ जयसुर्यदर्शनकाल कोसले को ग्राम फुलझर के खेत-खार में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपी सूर्यकांत कोसले, पिता टेकसिंह कोसले (आयु लगभग 25 वर्ष), निवासी ग्राम सेनगुडा, थाना चिल्फी जिला मुंगेली को 16 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक रामकुमारी यादव, लव सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक सिद्धेश्वर बंजारे, आरक्षक मुकेश कुर्रे, प्रशांत कुर्रे, विजय साहू, त्रिलोकी पटेल और महिला आरक्षक संगीता बर्मन की अहम भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *