थाना सनावल, जिला बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म और धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 1 अगस्त 2025 को थाना सनावल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरवरी 2025 से आरोपी रामपति कोरवा (उम्र 45 वर्ष, निवासी पिपरपान चौराखंड) उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ रख रहा था और लगातार बलात्कार कर रहा था। पीड़िता अब छह माह की गर्भवती हो चुकी है।
जब परिजनों ने गांववालों को इस बात की जानकारी दी तो आरोपी ने 1 अगस्त की सुबह उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 43/25, धारा 65, 69, 351(2) BNS व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी सनावल ने अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश तेज की और ग्रामवासियों की मदद से आरोपी को पिपरपान जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक सुखदेव सिंह, आरक्षक अमृत सोनवानी, प्रवीण कुमार कुजूर और ओम प्रकाश की सक्रिय भूमिका रही।
