नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के आरोपी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन साल से लापता युवती को भी किया सकुशल बरामद

🔴
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मुंगेली पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है।

पहले मामले में, 21 फरवरी 2025 को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अप.क्र. 67/25 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए टीम ने 2 जून 2025 को पीड़िता को खुजहा निवासी दीपक खाण्डे पिता चिंताराम खाण्डे (उम्र 22 वर्ष) के कब्जे से बरामद किया। पीड़िता के बयान में उसने बताया कि वह और आरोपी वर्ष 2023 से प्रेम संबंध में थे तथा 20 फरवरी 2025 को बिना बताए वह दीपक के साथ हैदराबाद चली गई, जहां मंदिर में विवाह कर दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे और कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

बयान व मेडिकल परीक्षण के आधार पर प्रकरण में धारा 64(2)(D) बीएनएस, 4 व 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई और आरोपी को 2 जून की रात गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दूसरे मामले में, 22 जनवरी 2022 को थाना कोतवाली में एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री 20 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। मामले में गुम इंसान क्र. 04/2022 एवं अप.क्र. 47/2022 धारा 363 भादवि. दर्ज कर जांच की गई। तीन वर्ष की लगातार तलाश के बाद युवती 30 मई 2025 को स्वेच्छा से घर लौट आई, जिसे परिवार संग थाने बुलाकर महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। युवती ने हरिद्वार में रहकर जीवन बिताने की बात कही व किसी भी आपराधिक घटना से इनकार किया।

दोनों मामलों में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव, सउनि ईश्वर राजपूत, प्रआर. तारे कश्यप, दिलीप साहू, आरक्षक मनोज टंडन, रवि श्रीवास, जलेश्वर कश्यप, महिला आरक्षक वृंदा पंद्राम व नंदनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने महिला एवं बाल अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *