नई बहुओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ: CM साय

रायपुर, 08 मई 2025:
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि पात्र नवविवाहिताओं को भी जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वे मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर में अचानक पहुंचे और महुआ पेड़ की छांव में ग्रामीण चौपाल लगाकर सीधे संवाद किया।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में माथमौर पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वागत में ग्रामीणों ने फूलों से बने गुलदस्ते भेंट किए। चौपाल में मुख्यमंत्री ने राशन दुकान, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि पात्र महिलाओं को हर माह ₹1000 की राशि समय पर मिलनी चाहिए।

उन्होंने कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की। साथ ही, कुवांरपुर में नायब तहसील कार्यालय और बंदोबस्त कैंप की स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री ने जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के जल्द निर्माण की जानकारी दी और कहा कि इससे आदिवासी अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

उन्होंने शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके करियर लक्ष्यों पर संवाद किया। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, और सचिव डॉ. बसवराजु एस. सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *