बलरामपुर। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 29 सितंबर को शंकरगढ़ नगर में हेलमेट सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। यह अभियान आगामी 1 अक्टूबर से लागू होने वाले ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ नियम की तैयारी का हिस्सा था।

कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय रेस्ट हाउस परिसर से हुई। रैली को जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अध्यक्ष और सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हाट बाजार पहुंचकर सभा के रूप में संपन्न हुई।

रैली में पुलिसकर्मी, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और स्थानीय नागरिक दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनकर शामिल हुए। लोगों को संदेश दिया गया कि हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी साधन है।
एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो और एसडीओपी इमानुएल लकड़ा ने बताया कि 1 अक्टूबर से बिना हेलमेट किसी भी चालक को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने और हेलमेट न पहनने से सड़क हादसों में मौतें बढ़ रही हैं। ऐसे में हेलमेट पहनना जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।
अभियान के दौरान पंपलेट भी बांटे गए जिनमें हेलमेट पहनने के फायदे, नशे में वाहन चलाने के नुकसान और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। रैली में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर पुलिस की इस पहल को समर्थन दिया।