मोटरसायकल चोरी करने वाला आदतन चोर गिरफ्तार, दो मोटरसायकल बरामद


By संतोष कश्यप | 25 जुलाई 2025

बलरामपुर (छत्तीसगढ़) – थाना कुसमी पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर और आदतन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसायकलें बरामद की हैं। आरोपी ने पूछताछ में कई चोरियों की बात कबूल की है, वहीं उसका एक साथी अभी फरार है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अनिल कुमार पिता रमेश (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरा ने दिनांक 17 जुलाई 2025 को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी काली रंग की होंडा साइन (CG 15 DR 9346) को प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान के सामने, रिंग रोड सेमरा में खड़ा किया था। रात 11:30 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा मोटरसायकल चोरी कर ली गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी ईम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदेही रैनुल अंसारी पिता हामिद अंसारी (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11 कुसमी, जरहाटोंगरी जंगल में छिपा है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 16 जुलाई की रात करीब 1:30 बजे उक्त मोटरसायकल चोरी की थी और उसे सरईडीह निवासी सजाद अंसारी को मात्र 1000 रुपये में बेच दिया।

आरोपी ने आगे बताया कि इससे पूर्व भी वह जोजोपारा, सेमरा और शंकरगढ़ जमड़ी क्षेत्र से कई मोटरसायकलें चोरी कर चुका है, जिन्हें उसने सजाद अंसारी को ही बेचा है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई होंडा साइन (CG 15 DR 9346) और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसायकल बरामद कर ली है। वहीं, इस मामले का दूसरा आरोपी सजाद अंसारी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, आरक्षक सुकेश एक्का, संजय साहू, देवचंद पैकरा एवं मनोज लकड़ा की अहम भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *