मिर्ची बाड़ी में लगे अवैध बिजली तार की चपेट में आकर युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर(संतोष कश्यप ब्यूरो)। कुसमी थाना क्षेत्र के अमरपुर घुईझरिया पारा गांव में एक किसान की अवैध बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक श्रवण कुमार नगेसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला 23 जून 2025 का है, जब रामदेव नगेसिया रात करीब 10:30 बजे अपने बैल को लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बैल अचानक भाग गया और जतरू नगेसिया की मिर्ची बाड़ी की ओर दौड़ पड़ा। बैल के पीछे दौड़ते हुए रामदेव नगेसिया जब बाड़ी में पहुंचे, तब वहां लगाए गए खुले बिजली तार की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर सूचक अजय नगेसिया एवं रामसाय नगेसिया ने कुसमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की मर्ग क्रमांक 43/2025 धारा 194 BNSS के तहत जांच की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि श्रवण कुमार नगेसिया ने अपने खेत में ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से नंगा तार खींचकर करंट जोड़ा था। आरोपी का यह कृत्य धारा 105 BNS एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत दंडनीय पाया गया।

अपराध क्रमांक 65/2025 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *