समाचार:
बलरामपुर-रामानुजगंज। साप्ताहिक बाजार में मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने वाले आदतन अपराधी विकास राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चोरी, मारपीट, अवैध शराब व दवाईयों के व्यापार सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
मामला 8 अगस्त 2025 का है, जब पीड़ित जीना बलराम बाजार में सब्जी बेच रहा था। इस दौरान आरोपी विकास राठौर से सब्जी के भाव को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पीड़ित पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बचाव किया, लेकिन पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अम्बिकापुर रेफर किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 109, 118(1), 296, 351(2), 326 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी विभिन्न थानों में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध शराब व दवाईयों के व्यापार के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी को 14 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


