रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों तीखी बयानबाज़ी और पोस्टर वार चरम पर है। इसी कड़ी में भाजपा छत्तीसगढ़ के आधिकारिक फेसबुक पेज से एक विवादित कार्टून पोस्ट किया गया है। इस कार्टून में दिखाया गया चेहरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मिलता-जुलता है।

कार्टून में सफेद कपड़े और गले में क्रॉस लटकाए एक शख्स को दिखाया गया है, जो कह रहा है – “चिंता मत करो… जिस दिन मेरा राज आएगा पूरे बस्तर को ईसाई बना दूंगा।” इसके माध्यम से भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज धर्म परिवर्तन कराने वालों के समर्थक हैं और बस्तर को बर्बाद करने की मंशा रखते हैं।
भाजपा ने इस कार्टून पोस्टर के जरिए सीधे-सीधे दीपक बैज को निशाने पर लेते हुए उन्हें “धर्मांतरण स्पेशलिस्ट” और “बस्तर में धर्म परिवर्तन का ठेकेदार” बताया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आगामी चुनावी माहौल को देखते हुए किया गया है, क्योंकि बस्तर क्षेत्र में धर्मांतरण और आदिवासी अस्मिता लंबे समय से बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है कि उनकी नीतियों और नेताओं के संरक्षण में धर्मांतरण गतिविधियाँ बढ़ रही हैं।
इस पोस्ट के बाद कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आना तय माना जा रहा है। कांग्रेस ने पहले भी भाजपा पर झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।