मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला, सतनाम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का अवसर”

आरंग/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आरंग विधानसभा के ग्राम भंडारपुरीधाम में आयोजित “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला एवं भूमिपूजन कार्यक्रम” में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि –

> “राजा बालकदास जी के सम्मान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला ‘गुरुदर्शन एवं संत समागम मेला’ सतनाम के आदर्शों और ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने का पावन अवसर प्रदान करता है। यह मेला समाज में एकता, समरसता और सेवा की भावना को और प्रबल करता है।”


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, अनुज शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भंडारपुरीधाम को गुरु घासीदास बाबा की कर्मभूमि माना जाता है। विजयदशमी के पावन अवसर पर आयोजित यह संत समागम मेला सतनामी समाज की आध्यात्मिक और सामाजिक परंपराओं का प्रतीक बन चुका है, जिसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *