मुंगेली, 15 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों से आवेदन 25 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि यह योजना राज्य के अधिसूचित अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है। योजना का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के व्यावसायिक संस्थानों — जैसे आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनएलयू, एमबीबीएस आदि में प्रवेश प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।
