मुख्यमंत्री ने पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का किया विमोचन

रायपुर, 16 जून 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का विधिवत विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर संघ को बधाई देते हुए कहा कि यह डायरेक्टरी मीडिया से जुड़े लोगों, प्रशासन और आमजनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनके साथ बेहतर संवाद व समन्वय के लिए इस तरह की पहल सराहनीय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह डायरेक्टरी न केवल पत्रकारों को जोड़ेगी, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत पत्रकारों की एकता और संपर्क को भी मजबूती देगी।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी, प्रदेश संयोजक श्री राजेश मिश्रा, प्रदेश सचिव श्री मनोज मिश्रा, महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी, जांजगीर से श्री देवेन्द्र ठाकुर, भिलाई से श्री छगन साहू समेत कई वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य संवाद, संपर्क और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *