बलरामपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने महिला से छलपूर्वक शादी का विश्वास दिलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार टंडन पिता राम किशुन टंडन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरकेरा थाना अभनपुर जिला रायपुर के रूप में हुई है।

मामला इस प्रकार है
दिनांक 27 सितंबर 2025 को बलरामपुर क्षेत्र की एक महिला ने थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार टंडन ने स्वयं को अविवाहित बताते हुए उसे विश्वास में लिया और मंदिर में सिंदूर भरकर व जयमाला पहनाकर शादी करने का प्रपंच रचा। इसके बाद आरोपी ने दिसंबर 2022 से मार्च 2025 तक कई बार शारीरिक संबंध बनाए और पीड़िता के साथ बलात्कार किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
महिला की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 64(2)(h), 64(2)(m), 296, 352(3), 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसे रायपुर से अभिरक्षा में लेकर बलरामपुर लाया।
न्यायालय में पेशी
आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद आरोपी राजेश कुमार टंडन को विधिवत गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया।