महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी  पुलिस की गिरफ्त में



बलरामपुर, 16 अगस्त 2025/ थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने महिला से अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धरमी निवासी आरोपी दया शंकर यादव (37 वर्ष) ने जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला के साथ अभद्र टिप्पणी करते हुए हाथ पकड़कर जमीन पर पटकने और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता किसी तरह भागकर घर पहुंची और अपने पति व परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में वह थाना रामचंद्रपुर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

महिला ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार उसके घर के आसपास घूमते हुए धमकी देता था कि यदि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देगा।



पीड़िता की शिकायत पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 74, 75 (2-4), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *