महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश


बलरामपुर, 1 अगस्त 2025

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की सेक्टरवार समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

मुख्य बिंदु:
🔹 आंगनबाड़ी केन्द्रों को निर्धारित समयानुसार संचालित करने के निर्देश
🔹 बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और मेन्यू अनुसार पोषण आहार सुनिश्चित करने का निर्देश
🔹 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर बल
🔹 पोषण ट्रैकर में बच्चों की स्थिति नियमित अपडेट करने के निर्देश
🔹 पोषण पुनर्वास केन्द्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने पर जोर
🔹 आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश



कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि पहाड़ी कोरवा, पंडो जैसी जनजातियों में जागरूकता की कमी है, जिसे दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को मौसमी बीमारियों, पोषण और शिक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है।

बैठक में कलेक्टर ने कुछ सेक्टरों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।

इस समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव जेम्स कुजूर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *