बलरामपुर-रामानुजगंज, 31 जुलाई 2025 – वाड्रफनगर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 जुलाई 2025 को चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने 92 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में अपराध क्रमांक 137/25 धारा 120(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
प्रकरण की आगे की जांच में यह सामने आया कि गांजा को सुंदरगढ़ (उड़ीसा) से अंबिकापुर तक पहुंचाने में आरोपी जोगराज सिंह उर्फ जगराज पिता रणजीत सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी भोजपुर, सुंदरगढ़ की सक्रिय भूमिका रही। आरोपी द्वारा गांजा परिवहन के लिए प्रयुक्त ऑटो वाहन क्रमांक OD 16 M5387 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपी को 30 जुलाई 2025 को विशेष न्यायालय रामानुजगंज में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य पहलुओं पर जांच जारी है और संलिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।