रायपुर। राजधानी रायपुर में तड़के सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में ईडी की टीमों ने दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर में 8 जगहों पर ईडी की रेड जारी है। आशंका जताई जा रही है कि यह कार्रवाई एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों पर की जा रही है। रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।

कार्रवाई में 5 ईडी अधिकारी और 5 सीआरपीएफ जवान मौजूद बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस घोटाले के सिलसिले में रेड की गई है। फिलहाल रायपुर सहित सभी जिलों में ईडी की कार्रवाई जारी है।