जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रंग-रोगन, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, विद्युत और ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसी तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को सुबह 9 बजे स्टेडियम में होगा। इसमें मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे, परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करेंगे। कार्यक्रम में शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा तथा छात्र-छात्राएं पीटी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी।


