मुंगेली, 21 अगस्त 2025// जिले की 66 सेवा सहकारी समितियों और निजी विक्रय केन्द्रों में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का पर्याप्त भंडारण किया गया है। इनमें से नैनो यूरिया के 6497 नग भंडारित कर 3207 किसानों को वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार नैनो डीएपी के 3114 नग भंडारित कर 1085 किसानों को वितरित किया गया है। नैनो डीएपी मिट्टी को बिना नुकसान पहुंचाए फसल को पोषण प्रदान करता है।

उप संचालक कृषि श्री एम.आर. तिग्गा ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए बीज वितरण का लक्ष्य 14,855 क्विंटल निर्धारित था, जिसके विरुद्ध 17,377 क्विंटल बीज भंडारित कर किसानों को पूर्ण रूप से वितरण किया गया है। वहीं खाद का लक्ष्य 60,620 टन था, जिसके विरुद्ध 51,368 टन भंडारित कर 47,200 टन किसानों को वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के उपयोग, लाभ और सावधानियों की जानकारी नियमित रूप से दी जा रही है, ताकि वे आधुनिक कृषि तकनीकों से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।