मुंगेली, 07 नवंबर 2025// छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में रेत खदानों के संचालन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। जिले की तीन रेत खदानें — भकुरीडीह (तहसील सरगांव), लुकऊकापा (तहसील सरगांव) और रौनाकापा (तहसील पथरिया) — को ई-नीलामी के लिए चयनित किया गया है।

भकुरीडीह रेत खदान के लिए निविदा 14 अक्टूबर को जारी की गई थी, जबकि लुकऊकापा और रौनाकापा रेत खदानों के लिए निविदा 29 अक्टूबर को जारी हुई है। भकुरीडीह रेत खदान हेतु तकनीकी और वित्तीय बोली 04 नवंबर से 10 नवंबर तक, तथा लुकऊकापा और रौनाकापा रेत खदानों के लिए 19 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रातः 10 बजे से शाम 05:30 बजे तक एमएसटीसी पोर्टल [https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp](https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp) पर जमा की जाएगी।
विस्तृत दिशा-निर्देश खनिज साधन विभाग की वेबसाइट [https://chhattisgarhmines.gov.in](https://chhattisgarhmines.gov.in) एवं जिले की वेबसाइट [https://mungeli.gov.in](https://mungeli.gov.in) के साथ-साथ जिला कलेक्टोरेट स्थित खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद व जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखे जा सकते हैं।
खनिज अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि बोली में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों को डिजिटल सिग्नेचर (क्लास-3 साइनिंग एवं एनक्रिप्शन), बैंक खाता, मूल निवास प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, टिन नंबर, जीएसटीएन, आधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।