मुंगेली में ऑपरेशन बाज के तहत 4 जुआरी गिरफ्तार

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में जुआ खेलते समय नकदी, ताश की पत्तियां और मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।



मुखबिर की सूचना पर रेड
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना पथरिया और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम परसदा मुक्तिधाम में छापामार कार्रवाई की। यहां 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. किशुन लोधी पिता जुलाराम, उम्र 55 वर्ष, निवासी कलार जेवरा थाना पथरिया जिला मुंगेली


2. अजय कुमार राजपूत पिता रतिराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी बोटेबोट थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा


3. नीलमणी साहू पिता भोलाराम, उम्र 41 वर्ष, निवासी पडरभट्ठा थाना मुंगेली जिला मुंगेली


4. युशरण साहू पिता बिहारी लाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी गुजेरा चौकी मारो जिला बेमेतरा



जप्त सामान
आरोपियों के कब्जे से 4300 रुपये नकद, एक बोरा फट्टी, 52 पत्ती ताश और 3 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 208/2025 धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया है।

जेल भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार जुआरियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल कराया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियां युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं और ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-साधे लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *