मुंगेली। पालतू पशुओं को लापरवाही से खुले में छोड़ने वाले मालिकों पर अब पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी। इसी क्रम में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले में मुंगेली पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरपुरा में पदस्थ चिकित्सक डॉ. प्रणम्य वैष्णव परिसर में खड़े थे। इस दौरान ग्राम घोरपुरा निवासी श्रीराम सिंह ठाकुर का काला रंग का पालतू कुत्ता भौंकते हुए वहां पहुंचा और डॉक्टर को काट लिया।

मामले की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पशु स्वामी श्रीराम सिंह ठाकुर के खिलाफ अपराध क्रमांक 426/2025 धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के बाद मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पूर्व में भी लापरवाहीपूर्वक पशुओं को सड़कों पर खुले छोड़ने वाले गौवंशीय पशु मालिकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि कोई पशु स्वामी इस प्रकार की लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।