मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 12 अगस्त को जिला क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराध, शिकायतें, मर्ग और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में महिला-बच्चों से जुड़े अपराध, साइबर फ्रॉड और गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना/चौकी प्रभारियों को नाबालिग व गुम इंसान मामलों में खोज टीम गठित करने और “ऑपरेशन बाज” के तहत अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा व मादक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई करने को कहा। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग व “अभियान पहल” के तहत स्कूल-कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियम और साइबर अपराध पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
एसपी ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी अधिकारी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ईमानदारी से कार्य करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

