मुंगेली में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान शुरू

मुंगेली, 11 अक्टूबर 2025 — कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर आज मुंगेली जिले में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने विशेष रूप से शिरकत की।



जिले में उनके प्रवास के दौरान विजय जांगिड़ ने “वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान” का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता और व्यापारियों को अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी हस्ताक्षर फार्म पर लोगों से हस्ताक्षर करवाए।

अभियान की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, पड़ाव चौक से की गई। यहाँ से कार्यकर्ताओं की रैली बालानी चौक, गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए सामुदायिक भवन तक पहुंची। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विजय जांगिड़ ने कहा कि “हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार की भूमि से दिया गया नारा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अब पूरे देश में गूंज रहा है। यह नारा आने वाले बिहार चुनाव में हकीकत बनेगा और जनता अपने वोट की चोरी का जवाब देगी।”

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि यह अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा और हर क्षेत्र में आम जनता को इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, रोहित शुक्ला, दिलीप बंजारा, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, कौशल सिंह क्षत्रिय, अभिलाष सिंह, संजय जायसवाल, सागर सोलंकी, सूरज यादव, कुलदीप पाटले, श्रवण सोनकर, इंद्रजीत कुर्रे, अरसद खोखर, संजय ठाकुर, राजा ठाकुर, लक्की गर्ग, विष्णु खांडे, राम तलरेजा, महेंद्र यादव, लोकराम साहू, अरविंद वैष्णव, दीपक गुप्ता, उर्मिला यादव, अनीता विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *