रायपुर, 18 जून 2025
मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु एकल शिक्षकीय शालाओं में व्यापक युक्तियुक्तरण के अंतर्गत 133 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। यह प्रक्रिया पारदर्शी और नियमानुसार संपन्न हुई है, जिससे 98 स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई आशा जगी है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस युक्तियुक्तरण में 82 प्राथमिक शालाओं में 99 शिक्षक, 7 पूर्व माध्यमिक शालाओं में 18 शिक्षक, तथा 9 उच्च माध्यमिक शालाओं में 16 शिक्षकों की काउंसलिंग कर पदस्थापना की गई है। विशेष रूप से अचानकमार टाइगर रिजर्व जैसे वन क्षेत्रों के विद्यालयों में भी इस प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
इस पहल को न केवल शिक्षा जगत में, बल्कि अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी खूब सराहा गया है। इसका उद्देश्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी बच्चों को निरंतर और प्रभावी शिक्षा प्रदान करना है।
यह प्रयास शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करेगा।