मुंगेली, 20 अगस्त 2025// जिले में आज कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक, रोजगार और औद्योगिक गतिविधियों की घोषणाएँ हुईं। शासकीय एसएनजी महाविद्यालय और जिला ग्रंथालय में विद्यार्थियों को जनमन मासिक पत्रिका वितरित की गई, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। वहीं, नगर सैनिक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 01 से 10 सितंबर तक जिला सेनानी कार्यालय में किया जाएगा।
इसी कड़ी में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा ई-मार्केटप्लस एवं डिजिटल मार्केटिंग विषय पर एक दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला 21 अगस्त को होटल पुनीत, पड़ाव चौक में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों को ऑनलाइन बिक्री एवं विपणन के गुर सिखाए जाएंगे।
शैक्षणिक मोर्चे पर जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त कर दी गई है, जबकि परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी।
इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केन्द्र पौनी 2 में कार्यकर्ता भर्ती हेतु अनंतिम पात्रता सूची जारी की गई है और अभ्यर्थियों से 29 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।
इन सभी निर्णयों से जिले के विद्यार्थियों, युवाओं, अभ्यर्थियों और उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा।

