बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। वाड्रफनगर क्षेत्र में स्थित पार्वती मंदिर से माता की संगमरमर की मूर्ति चोरी करने वाले आदतन आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी गई मूर्ति को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी जैनेंद्र मिश्रा ने 6 जुलाई की सुबह चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ मिला और माता पार्वती की लगभग ₹8000 कीमत की मूर्ति गायब है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 131/25 के तहत धारा 331(4), 305(घ) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही छोटेलाल कनौजिया (उम्र 46 वर्ष), निवासी करमडीहा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने मूर्ति को वाड्रफनगर वार्ड क्रमांक 4 स्थित अपने घर में छुपा रखा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मूर्ति को बरामद कर लिया।
आरोपी को 7 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरे अभियान में चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक देवकुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।
