मुंगेली जिले के थाना चिल्फी अंतर्गत डिंडौरी चौकी क्षेत्र में मोबाइल लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 29 अगस्त 2025 की है, जब साल्हेघोरी निवासी लक्ष्मी प्रसाद साहू अपने निजी कार्य से खाम्ही बाजार से लौट रहा था। रात करीब 8 बजे जैसे ही वह अपने गांव साल्हेघोरी पहुंचा और फोन पर बात करने के लिए रुका, तभी त्रिभुवन उर्फ मोटे मिरी अपने साथियों के साथ वहां आया और प्रार्थी का मोबाइल जबरन छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए डंडे व मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 112/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान नामजद आरोपी बदलकर त्रिभुवन मिरी के साथ राजू खाण्डे और रामचरण का शामिल होना सामने आया। पूछताछ में त्रिभुवन मिरी ने मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की, हालांकि उसने बताया कि नाले में मुंह धोते समय मोबाइल गिर गया, जिसे बरामद नहीं किया जा सका। घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।
जांच के दौरान मामले में धारा 309 बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस ने त्रिभुवन उर्फ मोटे मिरी (34 वर्ष) और राजू खाण्डे (32 वर्ष), दोनों निवासी साल्हेघोरी, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।