मोबाइल चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर चौकी थाना बसंतपुर क्षेत्र में मोबाइल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को पानसरा निवासी अभिलाष पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान पर आए दो युवकों ने पेट्रोल डलवाने के बाद उसके काउंटर पर रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 177/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


24 सितंबर को संदेही अटल गहरवारिया (20 वर्ष) निवासी परसडीहा और आसिम खान (20 वर्ष) निवासी बरती कला को पुलिस चौकी बुलाया गया। पूछताछ में दोनों ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया।

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक पैतूसा तिर्की, आरक्षक गोपाल राम और देव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *