मुंगेली, 20 सितम्बर 2025। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने लापरवाही से सड़क पर गौवंश छोड़ने वाले एक पशु स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि लावारिस हालत में छोड़े गए पशु के कारण सड़क हादसा हुआ, जिसमें गाय की मौत हो गई और वाहन चालक भी घायल हो गया।

घटना 20 सितम्बर की शाम करीब 5:35 बजे की है। प्रार्थी मनमोहन यादव उर्फ अजय, निवासी पुलपारा वार्ड नंबर 1, मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि परमेश्वर यादव, निवासी सोनकर सिटी, मुंगेली ने अपने पालतू गौवंश को लापरवाहीपूर्वक सड़क पर छोड़ दिया था। एलआईसी ऑफिस के पास मुंगेली–बिलासपुर मार्ग पर यह गौवंश लावारिस हालत में घूम रहा था, जिससे वाहन की टक्कर में उसकी मौत हो गई और चालक को चोटें आईं।
मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 421/2025 धारा 291 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विवेचना के बाद आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार लापरवाही करने वाले पशु मालिकों पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली और उनकी टीम द्वारा त्वरित रूप से की गई।