लोरमी में झाड़फूंक के नाम पर मासूम की बलि, पुलिस ने 5 आरोपी दबोचे


मुंगेली, छत्तीसगढ़।
बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला व एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में लोरमी पुलिस ने झाड़फूंक के नाम पर की गई एक मासूम बच्ची की बलि जैसे सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। सात वर्षीय लाली उर्फ महेश्वरी को गांव के ही कथित झाड़फूंक करने वालों ने तंत्र-मंत्र के लिए मार डाला। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



कोसाबाड़ी से लापता हुई थी बच्ची
12 अप्रैल 2025 को कोसाबाड़ी निवासी पुष्पा गोस्वामी ने अपनी 7 वर्षीय बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची 11 अप्रैल की रात दो बजे घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू की।

गरीब परिवार और झाड़फूंक करने वाले परिचित
बच्ची का परिवार अत्यंत गरीब है, पिता मानसिक रूप से कमजोर और मां लकवाग्रस्त हैं। आरोपी रितु, चिम्मन व अन्य पहले से ही परिवार से परिचित थे, जिससे जांच में कई स्तर की चुनौतियाँ आईं।

6 मई को खेत में मिला शव
करीब एक महीने बाद, 6 मई को घर से 100 मीटर दूर खेत में मानव अस्थियाँ और खोपड़ी मिली। डीएनए जांच में यह अवशेष लाली के ही पाए गए। खोपड़ी पर गहरी चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।

‘झरन पूजा’ के नाम पर दी बलि
जांच में सामने आया कि गांव में कुप्रथा के तहत झरन पूजा के लिए मासूम की बलि दी गई। आरोपी रितु और चिम्मन लंबे समय से झाड़फूंक करते थे। रितु ने पूजा के लिए लाली को लाने की योजना बनाई और नरेंद्र मार्को को पैसे देकर बच्ची को घर से उठवाया। बाद में काले कपड़े पहनाकर पूजा की गई और बच्ची की निर्ममता से हत्या कर शव खेत में दफना दिया गया।

वैज्ञानिक और तकनीकी जांच से हुआ खुलासा

सीसीटीवी फुटेज

साइबर सेल की मदद से डिजिटल लोकेशन

गवाहों के बयान

पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग व नाको टेस्ट


इन सभी तकनीकों और सबूतों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता सिद्ध हुई।

गिरफ्तार आरोपी

1. चिम्मन गिरी गोस्वामी (40)
2. रितु गोस्वामी (36)
3. नरेंद्र मार्को (21)
4. आकाश मरावी (21)
5. रामरतन निषाद (45) – निवासी डोंगरिया

दर्ज अपराध:
➡ अपराध क्रमांक 152/2025 थाना लोरमी
➡ धारा 137(2), 103(1), 140, 61, 3(5) बीएनएस
➡ रितु गोस्वामी पर अलग से अपराध क्रमांक 449/25, धारा 420, 406 भादवि दर्ज

जांच दल में शामिल अधिकारी
निरीक्षक – अखिलेश कुमार वैष्णव
उपनिरीक्षक – सतीन्द्रपुरी गोस्वामी, सुंदरलाल गोरेले, नंदलाल पेकरा
साइबर सेल – एम.आर. दुर्गा माधव, गिरीराज, हेमा सिंह
अन्य – बाली ध्रुव, राम कश्यप, नगोश साहू, पवन गंधर्व

राजस्व विभाग का सहयोग
नायब तहसीलदार – शांतनु तारन
कार्यपालक मजिस्ट्रेट – शेखर पटेल
राजस्व कर्मचारी – चंद्रप्रकाश सोनी व अन्य

पुलिस, साइबर सेल व राजस्व विभाग की समन्वित कार्रवाई से यह जघन्य अपराध सामने आया।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *