मुंगेली। जिले में खस्ताहाल सड़कों की स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छेदईया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर लोरमी रोड बायपास की गंभीर हालत को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि पड़ाव चौक से लोरमी रोड बायपास विगत कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। यह मार्ग स्कूली बच्चों, ग्रामीण यात्रियों, व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों के लिए अति महत्वपूर्ण है, लेकिन आज इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि दो भारी वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और शासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने जनदर्शन में टेढ़ाधौरा–केस्तरा मार्ग एवं करही–निवास खेड़ा मार्ग की भी समस्या उठाई।

युवा कांग्रेस ने शासन से तीन प्रमुख मांगे की हैं –
1. सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य की अविलंब शुरुआत हो।
2. कार्य प्रारंभ की समय-सीमा निर्धारित कर सार्वजनिक की जाए।
3. प्रशासनिक या तकनीकी अड़चन हो तो स्पष्ट जानकारी दी जाए।
यदि आगामी 15 दिनों में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो युवा कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन और जिला कलेक्टर कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर राजेश छेदईया, लक्ष्मीकांत भास्कर, अभिलाष सिंह, अलीम मिर्जा, हरीश साहू, योगेश्वर सिंह, सागर सोनी, अनीता विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
